Monday, September 25JAN SAROKAR KHABAR

JSKNEWSTV8 – About us

युवक युवती कला, विज्ञान, तकनीकी, मीडिया आदि क्षेत्र में अपना अलग ही रुतबा कायम कर रहे है. समाज के जनकल्याण और प्रचार प्रसार करने हेतु “JSKNEWSTV8” न्यूज़ मीडिया वेबसाइट की स्थापना दिनांक 19 अगस्त 2023 को श्री बिशेष दुदानी जी के द्वारा की गयी है.

हमारी प्रेरणा के स्तंभकार

bharat-dudani

पूजनीय स्वर्गीय श्री भरत दुदानी जी

23/11/1958 – 30/04/2021

पूजनीय स्वर्गीय श्री भरत दुदानी जी वर्ष 2006 से रायपुर में पत्रकारिकता से जुड़े रहे, वे दैनिक इस्पात टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रबंधक के रूप में भी कार्यरत थे। वे छत्तीसगढ़ शासन से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार थे।

प्रधान संपादक / स्वामी की कलम से

आशा करता हूँ हमारा प्रयास “JSKNEWSTV8 ” समाज के जन-कल्याण, विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत के विभन्न पर्यटन स्थलों का प्रवास करने अवश्य आएंगे।

bishes-dudani

श्री बिशेष दुदानी
प्रधान संपादक/स्वामी