
Baloda Bazaar : कसडोल विकासखंड के ग्राम मल्दा में हुई मवेशियों की मौत पर सचिव को किया निलंबित
बलौदाबाजार l जिला पंचायत सीईओ ने मवेशियों की हुई मौत मामले में प्रथम दृष्टया ग्राम पंचायत मल्दा के सचिव धनसाय कैवर्त्य को दोषी पाकर निलंबित कर दिया है l
मामला इस प्रकार है कि जिले के कसडोल विकासखंड के ग्राम मल्दा के ही निवासी मुकेश निषाद ने घटना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल किय जाने की सूचना मिली थी जिस पर मल्दा ग्राम के कुछ युवकों से मिली जानकारी के अनुसार मल्दा में गौठान तो बना है, लेकिन कोई व्यवस्था न होने के कारण मवेशियों बीमार हो रहे थे।
सचिवालय के पास गौठान में सिर्फ मवेशियों को रखा जाता है। गौठान में चारा और पानी की व्यवस्था नहीं थी इस कारण मवेशियों की मौत हुई है। वहीं हद तो तब तो गई जब दो बीमार सहित 12 मवेशियों को ट्रैक्टर में डालकर महानदी की बाढ़ में बहा दिया गया, जिस कारण से आमजनों में काफी आक्रोश बढ़ जाने से मामला उजागर हुआ l आखिरकार प्रशासन ने खानापूर्ति करते हुए...