
बलौदाबाजार। जिले के कसडोल थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों के विरुध्द आम जनों से अवैध उगाही कर पैसों की मांग करने का मामला एक के बाद एक निकल कर सामने आ रहा है। बीते 12 सितंबर को आरक्षक अनुराग और लोरिक शांडिल्य को लाइन अटैच कर एएसपी अभिषेक सिंह को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद एक बार फिर अनुराग कोसरिया और शैलेंद्र बंजारे के खिलाफ पैसों की मांग को लेकर कार्रवाई की शिकायत की गई है।
गौरतलब है कि, जिले के कसडोल थाना में पदस्थ पुलिसकर्मियों पर लगातार पैसे लेने का आरोप लग रहा है। पीड़ितों ने एसएसपी दीपक झा के पास शिकायत भी की है। कसडोल पुलिस के 2 सिपाहियों के ऊपर पैसे लेकर भी मामला कायम करने की शिकायत की गई है। वही पीड़ित कंशराम देवदास ने बताया कि, 14 मई को उनके घर मे जन्मोत्सव का कार्यक्रम हो रहा था। इसी दौरान खुशी के मौके पर सब परिवार इकट्ठा हुआ था।
इसी को लेकर उसका पुत्र सिद्धेश्वर प्रसाद देवदास खुशी मनाने के लिए और मेहमानों के लिए 10 पौवा अंग्रेजी गोवा ठाकुरदिया शराब दुकान से ला रहा था। इसी बीच थाना में पूर्व पदस्थ आरक्षक अनुराग कोसरिया और शैलेन्द्र बंजारे दोनों पुलिसकर्मी मेरे बेटे को रोककर गाली-गलौच देते हुये डरा धमका कर जेल भेज देंगे कहकर पैसों की उगाही की गई है।
पुलिसकर्मी अनुराग कोसरिया ने कहा कि, मेरी एस.पी. और टी.आई. से बात हो गई है। पैसा दो और घर जाओ कोई केस नहीं होगा, इसके बाद मेरे बेटे ने मुझे फोन लगाकर बुलाया…मैं 10 हजार रूपये रखा था लेकिन दोनों पुलिसकर्मियों ने 60 हजार रूपये की मांग की थी। अब उक्त मामले में लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक के समक्ष होने से मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है फिलहाल एसपी द्वारा उचित जॉच कराकर कार्यवाही किये जाने की बातें सामने आ रही है l
Author Profile

- नरेश गनशानी (संपादक-छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी (संपादक-छग) छत्तीसगढ़ एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : कसडोल विकासखंड के ग्राम मल्दा में हुई मवेशियों की मौत पर सचिव को किया निलंबित
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : बाईपास चौराहे में ही बेतरतीब खड़े हो रहे हैं भारी वाहन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, यातायात पुलिस कर रही अनदेखी
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : नांदघाट पुल से शिवनाथ नदी में कूदे युवक-युवती, अब तक लापता, रेस्क्यू जारी
Bhilai24/09/2023CG Vidhansabha Election 2023 : आसान नहीं होगा इस बार दोनों कांग्रेस विधायकों का जीतना, MLA चंद्रदेव राय (बिलाईगढ़), MLA देवेंद्र यादव (भिलाईनगर) के खिलाफ ED ने कोर्ट में कोयला घोटाले के तहत मामला दर्ज किया, 25 को होगी पेशी