
बलौदाबाजार l जिले में अपराधों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 530/23, 715/23 धारा 457, 380 भादवि एवं 379,34 भादवि के आरोपीयों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
नाम आरोपी –
01सुनील भारती पिता करिया भारती उम्र 35 वर्ष सा0 भैसापसरा थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
02. कमलेश उर्फ गोरे बघेल पिता विष्णु बघेल उम्र 22 वर्ष सा0 खोरसीनाला थाना सिटी कोतवाली
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी आशुतोष अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 35 साल साकिन गार्डन चौक बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका ट्रेक्टर क्र0 सीजी 04 जेडजी 6596 का बैटरी एवं दो नग लोहे का एंगल को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, कि रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अप० क्र० 530 /2023 धारा 379, भादवि का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
बर्तन, लोहे का एंगल, बैटरी व ट्रक का डिस्क को चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, चोरी गये माल को किया गया जप्त
तथा प्रार्थी संदीप जायसवाल साल साकिन बजरंग चौक बलौदाबाजार का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लेबर क्वाटर ग्राम मगरचबा में स्थित है, जहां प्रार्थी का लेवर रह कर खाना बनाते थे। खाना बनाने के बर्तन तथा उसी कमरे में ट्रक का सामान भी रखते थे। वर्तमान मे लेबर लोग तीजा पोला मनाने अपने-अपने घर ताला लगाकर चले गये है। दिनांक 17.09.2023 को कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर रखा बर्तन, बैटरी व ट्रक का डिस्क नही था कि रिपोर्ट पर अप० क्र० 715/2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीगण को जरिये मुखबीर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपीगण का मेमोरण्डम कथन लिया गया।
कथन में जुर्म करना स्वीकार किया तथा आरोपीगण के निशादेही पर चोरी गई मशरूका बर्तन, लोहे का एंगल के निशानदेही के घर से बरामद किया गया तथा आरोपी सुनील भारती पिता करिया भारती उम्र 35 वर्ष सा0 भैसापसरा द्वारा अपने हिस्से की मशरूका दो नग बैटरी व ट्रक डिस्क सामान को बिक्री कर मिले राशि को खा-पीकर खर्च कर देना बताया है । चोरी गई प्राप्त मशरूका बर्तन, लोहे का एंगल को समक्ष गवाहन जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया है। आरोपीगण को उसका आरोप बताकर आज दिनांक 18.09.2023 के क्रमशः 14.25, 14.30 बजे विधिवत मुताबिक गिर0 पत्रक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में प्र आर 720 सुखसागर मरावी तथा पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान र
Author Profile

- नरेश गनशानी (संपादक-छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी (संपादक-छग) छत्तीसगढ़ एवं बलौदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : कसडोल विकासखंड के ग्राम मल्दा में हुई मवेशियों की मौत पर सचिव को किया निलंबित
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : बाईपास चौराहे में ही बेतरतीब खड़े हो रहे हैं भारी वाहन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, यातायात पुलिस कर रही अनदेखी
Baloda Bazar25/09/2023Baloda Bazaar : नांदघाट पुल से शिवनाथ नदी में कूदे युवक-युवती, अब तक लापता, रेस्क्यू जारी
Bhilai24/09/2023CG Vidhansabha Election 2023 : आसान नहीं होगा इस बार दोनों कांग्रेस विधायकों का जीतना, MLA चंद्रदेव राय (बिलाईगढ़), MLA देवेंद्र यादव (भिलाईनगर) के खिलाफ ED ने कोर्ट में कोयला घोटाले के तहत मामला दर्ज किया, 25 को होगी पेशी