
CG Vidhansabha Election 2023 : आसान नहीं होगा इस बार दोनों कांग्रेस विधायकों का जीतना, MLA चंद्रदेव राय (बिलाईगढ़), MLA देवेंद्र यादव (भिलाईनगर) के खिलाफ ED ने कोर्ट में कोयला घोटाले के तहत मामला दर्ज किया, 25 को होगी पेशी
बिलाईगढ़। कांग्रेस विधायक चंद्रदेव राय का आगामी बिलाईगढ़ विधानसभा से संघर्ष व परेशानी बढ़ी वही देवेंद्र यादव की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है। 450 करोड़ रुपये के कथित कोल स्कैम मामले में सप्लीमेंट्री चालान को कोर्ट ने परिवाद के बाद सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। ईडी की विशेष अदालत ने कोयला घोटाला और अवैध वसूली के मामले में विधायक चंद्रदेव राय और विधायक देवेंद्र यादव के साथ-साथ 9 अन्य के खिलाफ नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने सभी को नोटिस जारी करते हुए 25 अक्टूबर को उपस्थित होने की तारीख दे दी है। सभी को कोर्ट में पेश होना होगा। पूरक परिवाद में पहले जिन नामों को शामिल किया गया था उनमें निखिल चंद्राकर, रानू साहू, पीयूष सिंह, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, विनोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू का नाम शामिल है।...