Thursday, February 22Unit of Monark Industries Ltd

नगर साहू समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला नवनिर्वाचित विधायको से

नवापारा राजिम – नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में साहू समाज से नवनिर्वाचित हुए विधायको से मिला जिनमे साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू ,उपाध्यक्ष धनमति साहू , संरक्षक मेघनाथ साहु , प्रेमलाल साहू ,परदेसी राम साहू , छन्नू साहू , उपाध्यक्ष मायाराम साहू , संयुक्त सचिव लीलाराम साहू , मिडिया प्रभारी दिपक साहू , फेक्नु साहू , गजेन्द्र साहू , धीरज साहू प्रीतेश साहू , वीरेंदर साहू ,हेमिन साहू ,ललिता साहू शामिल थे !

प्रतिनिधि मंडल सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू , रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ,कसडोल विधायक संदीप साहू से मुलाकात कर निर्वाचन हेतु शुभकामना दिए पुष्प गुच्छ भेंट कर और मुंह मीठा करा कर सबने उनको बधाई दी ,

फिर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी , पूर्व विधायक चंद्रशेखर साहू , धनेन्द्र साहू ,अशोक बजाज जी से मुलाकात कर सबको 14 जनवरी को आयोजित माता राजिम जयंती में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किये !

Leave feedback about this

  • Rating
Choose Image