Monday, September 25JAN SAROKAR KHABAR

मध्य प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मूसलाधार बारिश के मध्य भी जन आशीर्वाद यात्रा में आई जनता को संबोधित किया

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले चार दिवस से उज्जैन में प्रदेश में वर्षा और खुशहाली के लिए अनुष्ठान कर रहे थे। आज मुरैना में भारी वर्षा के बीच उन्होंने ने जन आशीर्वाद यात्रा में आम जनता को कहा की “जब मेरी जनता इस भारी बारिश का सामाना कर सकती है तो मैं भी चुनौती को स्वीकार करते हुए इसी बारिश में उनसे बात करूँगा, सम्बोधित करूँगा। अभी कुछ दिन पहले ही मैंने प्रदेशभर में बारिश के लिए उज्जैन जाकर प्रार्थना की थी, मेरी प्रार्थना को सुनने के लिए और प्रदेशभर में जम कर बारिश करवाने के लिए मैं भगवान महाकाल को सादर नमन करता हूँ। ”

अपने चिरपरिचत अंदाज में चौहान ने अपने कलाइयों में बंधी राखियों को दिखाते हुए कहा कि “मैं सौंगध खाता हूँ इस रक्षासूत्र की अपनी जनता की आँखों में आँसू एक भी कतरा नहीं आने दूंगा।” मुख्यमंत्री ने जौरा नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने किसानो को अल्पवर्षा से हुए फसल के नुकसान की बीमा राशि के वितरण का आदेश पहले ही दे दिए है।

तीन दिन पहले प्रदेश में अल्प वर्षा जैसे हालात थे, जिसमें थोड़ा बहुत सुधार आया है, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटो में छह जिलों में मूसलाधार बारिश एवं 20 जिलों अच्छी बारिश का अनुमान करते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

Author Profile

Bishes Dudani
Bishes Dudani
He is Editor in Chief and likes to writes News, Culture and Sports content.

बिशेष दुदानी, JSK News TV8 के संस्थापक एवं चीफ एडिटर है। संस्कृति, खेल कूद, मनोरंजन एवं राजनीति जैसे विषयो पर लिखना पसंद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *