Monday, September 25JAN SAROKAR KHABAR

एशिया कप 2023 : भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, 356/2 रन बनाये, जवाब में पाकिस्तान 128 रन में ढेर, कोहली और राहुल के शानदार शतक

कोलंबो। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। भारत ने 147/2 24.1 ओवर्स में बना थे। मैच बारिश की वजह से रूका गया था। भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा 56 रन, शुभमन गिल 58 रन बना के आउट हो चुके थे।

कल रिज़र्व डे के तहत वर्षा बाधित मैच की पुनः शुरुआत हुई भारत ने 147/2 रन 24.1 ओवर्स से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली ने 122 रन की शतकीय पारी खेली, 3 गगनचुंबी छक्के, 9 चौके मारे। उनका साथ के.ऐल राहुल ने बखूबी निभाया, राहुल ने 111 रन की शतकीय पारी खेली जिसमे 2 छक्के एवं 12 चौके मारे. दोनों बल्लेबाजों की बेटिंग के दम पर भारत ने 356/2 रन का विशाल लक्ष्य पाकिस्तान को दिया.

356 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 17 रन पर इमाम उल हक़ गवाया, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। फिर तो विकेटों की झड़ी लग गयी 43-2 कप्तान बाबर आजम 10 रन पर हार्दिक पंड्या ने क्लीन बोल्ड कर दिया। 47-3 मोहम्मद रिज़वान को शार्दुल ठाकुर ने 2 रन पर आउट किया। 4-77 फखर जमान भी ज्यादा देर ना टिक सके, उन्हें स्पिनर कुलदीप यादव ने बोल्ड किया। पाकिस्तान के विकेट लगातार गिरते गए और 32 में ओवर्स 128 रन पर पारी सिमट गयी।

स्पिनर कुलदीप यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर के स्पेल में 25 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया। शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिए. गौरतलब है कि पाकिस्तान के अंतिम दो बल्लेबाज चोट की वजह से मैदान में नहीं उतरे। भारत ने 228 रन से एक तरफ़ा मैच जीतकर एशिया कप के फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है, भारत का अगला मैच आज श्रीलंका से होना है।

भारत पाकिस्तान एशिया कप सुपर फोर ग्रुप मैच प्रीव्यू 

ऐशिया कप 2023 के सुपर फोर ग्रुप मैच में भारत अपना पहला मैच पाकिस्तान से खेलने जा रहा है। गौरतलब है कि भारत का पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में भी मैच होना था जिसे बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। एशिया क्रिकेट कॉउन्सिल ने इस मैच के लिए विशेष रिज़र्व डे रखा है यानी अगर किसी कारणवश बारिश के कारण आज मैच नहीं हो पाया तो कल दुबारा मैच खेला जा सकेगा।

भारत ये मैच जीत कर फाइनल में अपनी दौड़ को पक्की करना चाहेगा, वही पाकिस्तान भी सुपर फोर ग्रुप में एक मैच बांग्लादेश से जीत कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करना चाहता है। भारतीय पेसर बुमराह की मैदान में वापसी होने जा रही है, वे नेपाल के खिलाफ मैच में पारिवारिक कारणों से नहीं उतरे थे, वही के.एल. राहुल को भी बल्लेबाजी में दुबारा मौका दिए जाने का आसार है।  पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, फकर ज़मान, , पेसर नसीम शाह व भारत से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह एवं अन्य खिलाड़ियों के खेले के आसार है।

कोलंबो की पिच गेंदबाजो को खूब सहायता करती है यहाँ स्पिनर और पेसर्स दोनों को भरपूर मदद मिलती है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार कोलोंबो में 90 प्रतिशत बारिश के आसार बने हुए है, तेज बारिश से भारत पाकिस्तान मैच अगर रद्द हो जाता है तो भारत के लिए फाइनल में जगह बना पाना थोड़ा कठिन हो जायेगा।

Author Profile

Bishes Dudani
Bishes Dudani
He is Editor in Chief and likes to writes News, Culture and Sports content.

बिशेष दुदानी, JSK News TV8 के संस्थापक एवं चीफ एडिटर है। संस्कृति, खेल कूद, मनोरंजन एवं राजनीति जैसे विषयो पर लिखना पसंद करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *